
भोंपूराम खबरी। प्रीत विहार नम्बर एक से संदिग्ध परिस्थितियों में गत 27 अक्टूबर को लापता हुए वृद्ध का कंकाल शुक्रवार की सायं ट्रेनिंग सेन्टर परिसर में एक पुराने जर्जर भवन के अन्दर से बरामद किया गया। सूचना मिलने पर परिजनों के साथ ही पुलिसकर्मी भी मौके पर आ पहुंचे।

पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद कंकाल अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार प्रीत विहार नम्बर एक निवासी करीब 75 वर्षीय जय सिंह पुत्र स्व- उमराव सिंह ट्रेनिंग सेंटर में खेती बाड़ी का काम करता था और अपनी विवाहित पुत्री विमला और दामाद के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि जयसिंह गत 27 अक्टूबर को प्रातः घर से बिना बताये चले गये। लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटे। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही उनकी निरंतर खोजबीन की जा रही थी। लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। उनका कहना था कि ट्रेनिंग सेंटर परिसर में शुक्रवार की सायं ठंड से बचाव के लिए सफाईकर्मी लकड़ियां बीनते हुए जब परिसर में ही स्थित एक पुराने जर्जर भवन के पास पहुंचा तो उसे वहां से दुर्गंध आयी। जब उसने अन्दर झांक कर देखा तो वहां पर कंकाल पड़ा हुआ देखा। परिजनों ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही वह तुरंत ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक की शिनाख्त जयसिंह के रूप में की। इधर मामले की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी भी वहां आ गये। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


