8.7 C
London
Friday, October 18, 2024

महिंद्रा ने तीन सौ बच्चों को दिए बैग व स्टेशनरी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर,2 दिसम्बर- महिन्द्रा लॉजिस्टिक द्वारा राजकीय प्राइमरी विद्यालय खेड़ा में तीन सो जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर स्कूल बैग तथा स्टेशनरी वितरित की। नए बैग स्टेशनरी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ।

गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने महिंद्रा लॉजिस्टिक द्वारा सीएसआर के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि महिन्द्रा इसी तरह भविष्य में भी स्कूली बच्चों की सहायता करता रहेगा।उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

महिन्द्रा लॉजिस्टिक के महाप्रबंधक अशोक कोहली ने कहा कि बच्चों को यह शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराने का उद्देश्य उनकी शिक्षा निरन्तर बनाए रखना है। महिन्द्रा आगे भी इन बच्चों को ऐसे ही सहायता पहुंचाता रहेगा ताकि ये बच्चे अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके।इस दौरान समाजसेवी जे बी सिंह,रुद्रपुर राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा,प्रधानाचार्य रामचन्द्र शर्मा,चन्द्रकला राय, एकता यादव, शालिनी पांडेय सहित महिंद्रा लॉजिस्टिक व स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »