Saturday, December 20, 2025

यहां अतिक्रमणकारियों को मिला नोटिस, मचा हड़कम्प

Share

भोंपूराम खबरी। मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के क्रम में हरिपुरा जलाशय गूलरभोज क्षेत्र में सिंचाई विभाग ने व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के निर्देशन में सिंचाई विभाग की टीम ने जलाशय की सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों की पहचान कर कुल 60 नोटिस जारी किए, जिनमें चार धार्मिक स्थल भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी नोटिसधारकों को 15 दिन की मोहलत दी गई है। इस अवधि के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासनिक बल की सहायता से सीधी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन, सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं संबंधित टीमें मौके पर मौजूद रहीं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि हरिपुरा जलाशय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चल रही है। प्रथम चरण में 1-13 हेक्टेयर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। द्वितीय चरण में 2-45 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमणमुक्त किए जाने की कार्रवाई प्रस्तावित है। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि जलाशय क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और संरक्षित बनाए रखने में सभी लोग आगे आएं।

Read more

Local News

Translate »