
भोंपूराम खबरी,किच्छा। पुलभट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरौली में भैंसा गाड़ी की चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है तथा गांव में मातम का माहौल है। मृतक अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर शैफु पुत्र सईद अहमद निवासी वार्ड 18 सिरौली निवासी सड़क किनारे खेल रहा था कि अचानक चलती बैलगाड़ी की चपेट में आ गया तथा पहिए के नीचे कुचल गया जिस वजह से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसमें मौके पर आकर बालक के शव को कब्जे में लेकर के किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लाया जहां पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु रुद्रपुर मोर्चरी भिजवा दिया है पुलिस घटना की जांच कर रही है । मृतक बालक अपनी मां रीना के साथ रहता था तथा उसके पिता अलग निवास करते हैं। बालक की मौत से पूरे सिरौली में शोक की लहर है तथा उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं एक अन्य दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में कपिल पुत्र मोहन स्वरूप, अंगद मिश्रा पुत्र प्रेम मिश्रा, कृष्ण कांति देवी पत्नी प्रेम निवासी किच्छा शामिल हैं। घटना देवरिया के पास हुई। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।


