
भोंपूराम खबरी। काशीपुर से नगीना जा रही निजी बस रास्ते में अफजलगढ़ के निकट तीव्र मोड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर नचना नदी की पुलिया के गड्ढे में जा गिरी। इससे बस में सवार करीब 20-25 लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार काशीपुर से नगीना जा रही एक निजी बस रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अफजलगढ़ मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई और नचना नदी की पुलिया में गहरे गड्ढे में जा गिरी। बस के गिरते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बस से निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं चोटिल लोगों का उपचार कर घर भेज दिया गया।


