Monday, December 1, 2025

उधमसिंहनगर पुलिस/प्राधिकरण, राजस्व की टीमों द्वारा अवैध निर्माणों और बस्तियों पर बड़ी कार्रवाई

Share

भोंपूराम खबरी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर, मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार और उनकी स्वयं की निगरानी में, जनपद में आपराधिक गतिविधियों को रोकने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध रूप से बसी बस्तियों और अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं प्राधिकरण (Authority) की टीम के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

*मुख्य बिंदु एवं कार्रवाई:*

*क्षेत्रों का चिन्हीकरण:*

➡️ पिछले कुछ समय से ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा था जहाँ अवैध बस्तियां बनी हुई हैं और जहाँ बड़ी संख्या में ऐसे लोग रह रहे हैं जिनका पुलिस सत्यापन (Verification) नहीं हो पाया है। इन क्षेत्रों को आपराधिक दृष्टिकोण से भी संवेदनशील पाया गया है।

 

*सिरौली कलां में संयुक्त कार्रवाई:* आज, पुलभट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरौली कलां क्षेत्र का पुलिस/ प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस टीम में एसएसपी स्वयं और वीसी प्राधिकरण सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

 

*अवैध मस्जिद पर कार्रवाई:* ➡️ निरीक्षण के दौरान, एक अवैध रूप से निर्मित मस्जिद का पता चला। प्राधिकरण द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इस अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है। मस्जिद के निर्माणकर्ता (Owner) और संचालक का पता लगाने के लिए आगे की जाँच जारी है।

 

*अनाधिकृत भूमि पर निर्माण:* ➡️ ऐसे भूखंडों को भी चिन्हित किया गया है जिनकी न तो कोई रजिस्ट्री हुई है और न ही जिन पर निर्माण के लिए प्राधिकरण से नक्शा पास कराया गया है। इन ज़मीनों पर अवैध रूप से आवासीय और व्यावसायिक (Commercial) निर्माण किए गए हैं।

 

*चिन्हित भूमि का विवरण:*

➡️ वर्तमान में निरीक्षण किए गए क्षेत्र में लगभग 50% भूमि ऐसी पाई गई है जिस पर अवैध रूप से निर्माण किए गए हैं।

 

*भविष्य की रणनीति:*

➡️ एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा सत्यापन का यह क्रम लगातार जारी रहेगा। जनपद के विभिन्न थानों के अंतर्गत आने वाले सभी अवैध क्षेत्रों पर यह कार्रवाई आगे भी सख्ती से की जाएगी ताकि अवैध कब्जों, अनाधिकृत निर्माणों पर रोक लगाई जा सके और बाहरी लोगों का सत्यापन सुनिश्चित कर आंतरिक सुरक्षा को मज़बूत किया जा सके।

यह अभियान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Read more

Local News

Translate »