
भोंपूराम खबरी,काशीपुर। लोहिया पुल के पास एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आईटीआई थाना पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम लाडपुर, निकट वथुआखेड़ा, तहसील व थाना स्वार, जिला-रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी तौफीक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई दानिश दिनाक 26.11.2025 को अपने दोस्त अहसान पुत्र आसक अली निवासी ग्राम मझरा बहादर, तहसील व थाना स्वार, उत्तर प्रदेश के साथ अपनी बाइक से आरके इन्डस्ट्री, मानपुर रोड, काशीपुर से काम करके अपने घर को वापस आ रहा था। तभी रास्ते में लोहिया पुल, काशीपुर के पास समय करीब 6ः00 बजे शाम को सामने से आ रहे एक ट्रक रजि.नं.-यूपी25 बीटी 1777 के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुये उसके भाई की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।


