Friday, November 28, 2025

यहां हाथी ने 12 वर्षीय बच्चे को पटक-पटककर मार डाला

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून।  स्कूटी से अपने माता-पिता के साथ जा रहे 12 वर्षीय बच्चे को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। बच्चे के माता-पिता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई लेकिन बच्चे को नहीं बचा सके।

घटना गुरुवार शाम की है। जौलीग्रांट निवासी कमल थापा अपनी पत्नी नीलम व 12 साल के बेटे कुणाल थापा को स्कूटी में बैठाकर जौलीग्रांट की तरफ जा रहे थे। कालू सिद्ध मंदिर के निकट अचानक हाथी सड़क पर आ गया।

हाथी से बचने के लिए तीनों भागने लगे। इस दौरान हाथी ने कुणाल को पटक दिया। कमल थापा व उनकी पत्नी तो भाग गए लेकिन कुणाल भाग नहीं पाया। हाथी ने उसे पटक पटककर मार डाला। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस क्षेत्र में हाथी दिखने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Read more

Local News

Translate »