Monday, December 22, 2025

यहां काफी समय से बीमार चल रहे परेशान व्यक्ति ने फ़ांसी लगाकर दी जान

Share

भोंपूराम खबरी। करीब एक वर्ष पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद घर में ही रहते परेशान हो जाने से बुधवार की सायं एक व्यक्ति ने कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलिया नम्बर एक महतोष निवासी 32 वर्षीय विवास राय पुत्र विकास राय करीब एक वर्ष पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण वह तब से घर में ही रह रहा था। परिवार में उसकी पत्नी व माता पिता उसकी देखभाल करते थे। कोई काम न कर खुद को घर में रहते हुए विवास मानसिक रूप से परेशान होने लगा था। बताया जाता है कि बुधवार को उसकी पत्नी व माता पिता एक विवाह समारोह में शामिल होने गये थे। इसी दौरान विवास ने सायंकाल अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर घर की छत की बल्ली से लटक गया। कुछ देर बाद जब परिजन घर वापस लौटे तो उन्होंने विवास को खाना खाने के लिए आवाज दी। जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे बुलाने आये जहां कमरा अंदर से बंद मिला। जब अंदर झांक कर देखा तो विवास को फांसी पर लटका पाया गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य परिजन भी आ पहुंचे और उन्होंने किसी तरह कमरे का कुंड़ा तोड़कर विवास को फांसी से उतारा मामले की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी भी आ पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर विवास को चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने बताया कि विवास के कमरे से एक सोसाईड नोट बरामद भी हुआ है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

Read more

Local News

Translate »