Monday, December 22, 2025

उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर पर लगी रोक, यह आदेश हुए जारी

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी है। यह फैसला स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार आ रही शिकायतों को लेकर लिया गया है।

उक्त आदेश जारी करते हुए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के मुख अभियंता (सम्बद्ध) निदेशक परिचालन ने कहा है कि स्मार्ट मीटरो के कार्यों की समीक्षा के संबंध में प्रबंध निदेशक उपकालि की अध्यक्षता में दिनांक 22.11.2015 को आहूत बैठक में स्मार्ट मीटर के सम्बन्ध में विभिन्न जनप्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं से प्राप्त हो रही शिकायतों

का संज्ञान लेते हुए प्रबन्ध निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया है कि जब तक स्मार्ट मीटर सम्बन्धी समस्त शिकायतों का निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक मीटर बदलने के कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया जायें तथा एनएससी व आईडीएफको बदलने संबंधी कार्यों पर ही स्मार्ट मीटर स्थापित किये जायें।

उन्होंने कहा है कि उक्त निर्देशों का कठोरतापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इस हेतु उपखण्ड स्तर पर स्मार्ट मीटरों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में विशेष मेगा कैम्पों का आयोजन किया जाए जिसमें एएमआईएसपी के कार्मिक अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे।

आदेश में कहा गया है कि इस हेतु क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ताओं का दायित्व होगा कि वे अपने क्षेत्र से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के पश्चात मुख्यालय को अवगत कराने तथा उसके उपरांत ही मीटरों को स्मार्ट सीटों से बदलने का कार्य पुनः प्रारम्भ किया जायेगा।

 

Read more

Local News

Translate »