Monday, December 22, 2025

यहां नाले में दिखा गुलदार, वायरल वीडियो से दहशत में लोग

Share

भोंपूराम खबरी। हरिद्वार के भेल क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे नाले में एक गुलदार को छिपा हुआ देखा गया। राहगीरों ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई और लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे।

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल वही स्थान है जहां रोजाना सैकड़ों लोग पैदल आवाजाही करते हैं। मंगलवार रात करीब 9 बजे गुजर रहे लोगों को अचानक नाले में गुलदार की चमकती आंखें और मूवमेंट दिखाई दी, जिसके बाद उन्होंने उसे कैमरे में कैद कर लिया।

रिहायशी इलाकों में लगातार बढ़ रही वन्यजीवों की आवाजाही से स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं। कुछ दिन पहले हाथियों की आमद ने लोगों में भय पैदा किया था, वहीं अब गुलदार की मौजूदगी ने खतरे को और बढ़ा दिया है।

 

Read more

Local News

Translate »