
भोंपूराम खबरी,दिनेशपुर। लालकुआँ -सोमवार को दिनेशपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत टांडा रेंज वन क्षेत्र के समीप लालकुआँ काशीपुर रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पंतनगर थाना पुलिस, आरपीएफ और वन विभाग की टीम ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कोई दस्तावेज या सुराग नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यहाँ सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे लालकुआँ काशीपुर ट्रैक की नियमित जांच कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने जंगल की ओर किमी.8/10-11 के पास ट्रैक किनारे लगभग 40 वर्षीय युवक का शव देखा। उन्होंने तत्काल आरपीएफ, वन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। शव पर, विशेषकर सिर पर, गंभीर चोटों के निशान मौजूद थे। जिससे उसके ट्रेन की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रूद्रपुर मोर्चरी भेज दिया है। वहीं एसआई अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन दुर्घटना का प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। उधर रेल कर्मियों ने बताया कि घटनास्थल पर हाथी के पांव के निशान मौजूद हैं। जिससे संभावना है कि उसे हाथियों ने पटककर मारा हो।


