Monday, December 22, 2025

विधायक शिव अरोरा ने जिला सैनिक कल्याण भवन में विधायकनिधि से स्थापित डेंटल चेयर का किया लोकार्पण

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने विधानसभा रुद्रपुर के अन्तर्गत पुलिस लाइन रोड स्थित जिला सैनिक कल्याण भवन में विधायकनिधि से स्वीकृत डेंटल चेयर की स्थापना की गई, जिसका लोकार्पण विधायक शिव अरोरा द्वारा सैनिक कल्याण भवन में किया गया।

विधायक शिव अरोरा बोले विगत काफ़ी समय से सैनिक कल्याण भवन में सैनिको की मांग थी यहाँ डेंटल चेयर के आभाव में सैनिको व उनके परिवारों को दांतो का ठीक प्रकार इलाज नही मिल पा रहा है, जिसको देखते हुऐ उनकी मांग के अनुरूप जिला सैनिक कल्याण भवन में डेंटल चेयर की स्थापना की गई है जिसके लगने से लगभग 2500 से अधिक सैनिको को इसका सीधा लाभ होगा, उनको दांतो संबोधित इलाज में सुविधा होंगी यह बहुत पुरानी मांग थी जिसको विधायक शिव अरोरा द्वारा पुरा किया गया।

वही इस अवसर पर सैनिक कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा उनकी मांग पूरी करने पर आभार व्यक्त किया गया।

विधायक शिव अरोरा बोले जनहित में हर वो कार्य को कराने का कार्य हमारे द्वारा किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा।

इस अवसर पर ले कर्नल पवन रावत, कर्नल कोठारी, सूबेदार मेजर खड़क सिंह कार्की, पार्षद बीनू कुमार, ममता जीना, डॉ अनु ग्रोवर, रूपा कोश्यारी प्रकाश देऊपा, अशोक कुमार, अर्जुन कुमार, महेश मेहता आदि लोग मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »