
भोंपूराम खबरी। जैन ग्लोबल स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक श्री योगेश जैन रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए खेलों की शुरुआत की।


प्रबंधक महोदय के संबोधन के बाद मशाल प्रज्वलित कर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया गया ।

इस वर्ष प्रतियोगिता को तीन अलग-अलग मैदानों में आयोजित किया गया, जहाँ दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट, रस्साकशी सहित कई रोमांचक खेलों का आयोजन हुआ। बच्चों ने हर प्रतियोगिता में अनुशासन, उत्साह और खेल भावना का प्रभावी प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक व शिक्षक लगातार बच्चों का हौसला बढ़ाते दिखाई दिए。

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण विद्यालय परिसर में लगे फ़ूड स्टॉल रहे, जहाँ स्वास्थ्यवर्धक व स्वादिष्ट नाश्ता, पेय और अन्य व्यंजन उपलब्ध थे। खेलों के बीच विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक इन स्टॉलों पर जाकर ताज़गी का आनंद लेते नज़र आए。

समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य जी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में स्वास्थ्य, टीमवर्क और अनुशासन का महत्व सिखाते हैं और शारीरिक विकाश में मुख्य भूमिका निभाते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सफल आयोजन के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।


