Friday, November 14, 2025

दुबई से फरार गैंगस्टर जगदीश पुनेठा आखिरकार धर, उत्तराखण्ड पुलिस की बड़ी कामयाबी

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस ने एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई को अंजाम देते हुए दुबई से लंबे समय से फरार चल रहे वांछित गैंगस्टर और करोड़ों के निवेश घोटाले के मास्टरमाइंड जगदीश पुनेठा को भारत प्रत्यर्पित कर लिया है। सीबीसीआईडी उत्तराखण्ड की इस सफलता ने राज्य में संगठित आर्थिक अपराधों के खिलाफ चल रहे अभियान को बड़ी मजबूती दी है।

सूत्रों के अनुसार जगदीश पुनेठा पर फर्जी निवेश योजनाओं के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी करने, गैंग बनाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करने और कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप हैं। पिथौरागढ़ में दर्ज विभिन्न मुकदमों में लंबे समय से फरार चल रहे पुनेठा के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस ने वर्ष 2022 में ₹50,000 का इनाम घोषित किया था। पिथौरागढ़ के चर्चित निर्मल बंग कमोडिटी ठगी मामले में भी उसके खिलाफ आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी सहित कई संगीन आरोप हैं।

Read more

Local News

Translate »