Friday, November 14, 2025

उत्तराखंड जनपद हरिद्वार में सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन दिखा रहा अलर्ट 

Share

भोंपूराम खबरी।

संवाददाता राजेश पसरिचा की रिपोर्ट!

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त हुए आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु लगातार जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है इसी क्रम में आज एसपी सिटी अभय सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार नगर क्षेत्र के समस्त थाना की पुलिस द्वारा एकजुट होकर चिन्मय डिग्री कॉलेज से बसपा तिराहा तक फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिया गया एवं आमजन से अपील की गई कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। वहीं हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील करते हुए कहा गया कि सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान एसपी सिटी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण शामिल रहे।

Read more

Local News

Translate »