Thursday, November 13, 2025

महापौर विकास शर्मा ने दुल्हे की कार खुद चलाकर समारोह स्थल तक पहुंचाया

Share

भोंपूराम खबरी। शहर के प्रथम नागरिक और महापौर विकास शर्मा ने आज अपने व्यवहार से यह साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व केवल पद और अधिकारों में नहीं, बल्कि अपने लोगों के साथ जुड़ने और उनके जीवन के सुख-दुःख में सहभागी बनने में है। महापौर ने अपने वाहन चालक विकास उर्फ सोनू की शादी में उपस्थित होकर न केवल उन्हें आशीर्वाद दिया, बल्कि बारात में दुल्हे की कार खुद चला कर समारोह स्थल तक पहुँचकर अपनापन और सादगी का अनोखा उदाहरण पेश किया।

दरअसल विकास की शादी का कार्यक्रम गुरुवार को गंगापुर रोड स्थित नीलकंठ धाम में आयोजित किया गया था। शादी की रस्मों की शुरुआत दक्ष चौक से बारात चढ़ने के साथ हुई। बारात का माहौल पहले ही उत्साह और उमंग से सराबोर था, लेकिन जब महापौर विकास शर्मा खुद शामिल होकर कार चला कर बारात को आगे ले गए, तो वहां उपस्थित सभी लोग भावुक हो उठे। महापौर ने न केवल गाड़ी चलाकर दुल्हे को विवाह स्थल तक पहुंचाया, बल्कि बारातियों के साथ मिलकर जमकर नृत्य भी किया। उनके सहज, मिलनसार और सादगी भरे व्यवहार ने यह स्पष्ट किया कि पद और शक्ति से बढ़कर मानवता और अपनापन ही असली नेतृत्व की पहचान है। विजय के परिवार और बारातियों ने महापौर के इस सादगीपूर्ण अंदाज की सराहना की और इसे जीवनभर याद रखने लायक पल बताया। बहरहाल महापौर विकास शर्मा ने अपने व्यवहार और सादगी के जरिए एक बार फिर यह संदेश दिया कि सच्चा नेतृत्व केवल पद और अधिकारों में नहीं, बल्कि अपने लोगों के साथ जुड़ने और उनके जीवन में खुशियों के पल साझा करने में निहित है।

Read more

Local News

Translate »