Friday, November 14, 2025

आपकी पूँजी, आपका अधिकार“* अभियान के तहत अग्रणी बैंक द्वारा खाताधारकों के हित में 14 नवम्बर को व्यापक शिविर

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। लीड बैंक अधिकारी चिराग पटेल ने बताया कि लीड बैंक कार्यालय द्वारा वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के क्रम में 14 नवम्बर शुक्रवार को सुबह 11 बजे होटल सोनिया, रामपुर रोड, रुद्रपुर में एक बृहद शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है जिसमें दावा न की गई जमा पूँजी व वित्तीय संपत्ति को लाभार्थियों तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास किया जाएगा |

अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में जिला प्रशासन, आरबीआई, स्टेट लेवेल बैंकर्स समिति , सेबी, पीएफआरडीए, म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयक अधिकारी उपस्थित रहेंगे | शिविर के माध्यम से 10 वर्ष या उससे अधिक समय से दावा न की गई जमा राशि या अन्य वित्तीय संपत्ति को लाभार्थी द्वारा दावा कर प्राप्त करने की प्रक्रिया को उपभोक्ताओं को बताया जाएगा | साथ ही मौके पर ही लाभार्थियों को संबन्धित भुगतान करने की व्यवस्था भी की जाएगी | इस व्यापक शिविर का लक्ष्य न केवल खाताधारकों को अपनी बिना दावे की जमा राशि का लाभ देना है बल्कि आम जनमानस को वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय अधिकारों हेतु जागरूक करना भी है |

Read more

Local News

Translate »