Friday, November 14, 2025

उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी में हरियाणा को बुरी तरह हराया

Share

भोंपूराम खबरी। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में एक और यादगार जीत दर्ज की है। देहरादून में खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड ने हरियाणा को एक पारी और 28 रनों से मात देकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

मुकाबले की शुरुआत हरियाणा के लिए निराशाजनक रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की पूरी टीम मात्र 112 रनों पर सिमट गई। उत्तराखंड की ओर से सूचित ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि मयंक मिश्रा ने 4 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में उत्तराखंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 278 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल की। टीम की ओर से युवराज ने 60 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ऑलराउंडर सूचित ने 50 रनों का अहम योगदान दिया।

पहली पारी में 166 रनों की लीड से दबाव में आई हरियाणा की टीम दूसरी पारी में भी संभल नहीं पाई। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और हरियाणा को 148 रनों पर ढेर कर दिया। इस बार भी सूचित ने 6 विकेट लेकर विरोधी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। उनके अलावा मयंक मिश्रा ने 2 और युवराज ने 1 विकेट झटका।

इस जीत के साथ उत्तराखंड की टीम रणजी ट्रॉफी के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पूरे सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उत्तराखंड के मयंक मिश्रा छठे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक तीन मुकाबलों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं।

Read more

Local News

Translate »