Friday, November 14, 2025

यहां भालुओं का कहर, तीन महिलाएं घायल

Share

भोंपूराम खबरी,गोपेश्वर। चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में रविवार को भालू के हमलों के तीन अलग-अलग मामले सामने आए, जिनमें तीन महिलाएं घायल हो गईं। लगातार घटनाओं के बाद पहाड़ी गांवों में Wildlife को लेकर डर और बेचैनी बढ़ गई है। स्थानीय लोग वन विभाग से त्वरित हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

पहला मामला चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के गुनियाला गांव का है। यहां मनोज कुमार की पत्नी रुचि देवी (28) जंगल में घास लेने गई थीं, तभी अचानक भालू ने उन पर धावा बोल दिया। साथ में मौजूद महिलाओं ने शोर मचाया, जिसके बाद भालू भाग गया। घायल रुचि को सीएचसी पोखरी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई। उनके सिर और पेट पर चोटें पाई गईं।

दूसरी ओर, रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के बनियाड़ी गांव में घास काट रहीं मीना देवी (50) पत्नी आनंद सिंह नेगी पर भी भालू ने हमला कर दिया। इस दौरान पास ही मौजूद लक्ष्मी देवी, पत्नी राजेंद्र सिंह, ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, तो भालू ने उन पर भी प्रहार किया। ग्रामीण तुरंत दोनों को संभालते हुए सीएचसी अगस्त्यमुनि लेकर पहुंचे, जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है।

वन विभाग ने दोनों जिलों में घटनाओं की पुष्टि की है और कहा है कि घायलों को मुआवजा प्रक्रिया के तहत राहत उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ाने का आश्वासन भी दिया है।

 

Read more

Local News

Translate »