
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आज प्रातः अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


महिला मूल रूप से कोलकाता पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी, और कुछ माह से रुद्रपुर में किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय सुचित्रा दास कोलकाता की रहने वाली थी और सात आठ वर्ष पूर्व उसका अपने पति से तलाक हो गया था। इसका एक बच्चा है जो उसके पति के पास ही रहता है ।पति से तलाक होने के बाद वह कुछ समय पहले रुद्रपुर आ गई थी और सिडकुल की किसी कंपनी में काम करती थी और वर्तमान में वार्ड नंबर 1 जनपद रोड की शिव कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। बताया जाता है कि दौरान उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई थी और उसने शादी का आश्वासन दिया था। आज प्रातः संदिग्ध परिस्थितियों में सुचित्रा ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इसकी भनक जब आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी ।पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।


