Friday, November 14, 2025

किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या के फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या के फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।     दिंनाक-04/11/25 को लालपुर में सृष्टि शर्मा की हत्या के मामले में थाना किच्छा पर दि०-06.11.2025 को मु. FIR N0 363/25 U/S 103(1) BNS पंजीकृत किया गया था। उक्त मामले में किच्छा पुलिस द्वारा अथक प्रयास करने के फलस्वरुप मात्र 10 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए मामले से संबंधित अभियुक्त अमित शर्मा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा जा चुका है इसी कड़ी में अपने भाई अमित सिंह का सहयोग करने वाले उसके फरार चल रहा था। उक्त फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी व अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी सितारंगज के पर्यवेक्षण मे टीमो का गठन किया गया । उच्चाधिकारियों के उचित निर्देशन में कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा कल दिनांक 7/11/2025 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर फरार अभियुक्त सुमित सिंह को रामपुर उत्तर प्रदेश भागते समय लालपुर रोड महाराया में गिरफ्तार किया गया है । दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्त सुमित द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने भाई अमित के साथ मिलकर मृतका के शव को मोटरसाइकिल से ले जाकर साक्ष्य छुपाने की नियत से बरोर नदी श्मशान घाट लालपुर में फेंक दिया था। और घटना करने के बाद वह फरार हो गया था।अभियुक्त को FIR N0 363/25 U/S 238/3(5) BNS में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

अभियुक्त–

सुमित पुत्र कामेश्वर सिंह निवासी नियर भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल रामेश्वरपुरम पो0 लालपुर थाना किच्छा

बरामदगी –

1- घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल

2- मृतका के शव को छुपाने मैं प्रयुक्त की गई चादर।

Read more

Local News

Translate »