
भोंपूराम खबरी। जनपद नैनीताल को नया पुलिस कप्तान मिल गया है। 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने बुधवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने से पूर्व उन्होंने मां नैना देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और जनपद की शांति व समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। नवागंतुक एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. अपने अब तक के पुलिस करियर में कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं।

उन्होंने सीओ रुद्रपुर, ऋषिकेश, एएसपी उधमसिंहनगर, एसपी देहरादून, एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, एसपी कुंभ, एसएसपी अल्मोड़ा, एसएसपी उधमसिंहनगर, तथा एसपी अभिसूचना मुख्यालय जैसे महत्वपूर्ण दायित्व निभाए हैं। पुलिस सेवा में आने से पूर्व डॉ. मंजूनाथ टी.सी. दिल्ली स्थित एक प्रतिष्ठित अस्पताल में चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं, जो उनकी बहुआयामी कार्यक्षमता को दर्शाता है।


