Monday, October 27, 2025

यहां भालू के हमले में गई महिला की जान

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। भटवाड़ी तहसील के ग्राम औंगी में रविवार शाम करीब 5 बजे घास और चारा पत्ती जुटाने गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम औंगी निवासी बिनीता राणा (36 वर्ष) पत्नी सत्येन्द्र सिंह राणा अपने गांव की कुछ महिलाओं के साथ औंगी के जंगल में घास काटने गई थीं।

इस दौरान अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले से भयभीत होकर महिला पहाड़ी की ओर भागी, लेकिन इस दौरान वह फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

 

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतका का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।

मृतका का विवरण:

नाम: बिनीता राणा

पति: श्री सत्येन्द्र सिंह राणा

आयु: 36 वर्ष

निवासी: ग्राम औंगी, तहसील भटवाड़ी, जनपद उत्तरकाशी

स्थानीय लोगों ने बताया कि औंगी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से भालू के देखे जाने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।

Read more

Local News

Translate »