भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय रूहेला ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 15-16 नवम्बर को रुद्रपुर में प्रस्तावित दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी के दिशा निर्देश में किया जा रहा है। कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा सहयोगी के रूप में हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नई ऊर्जा देने का काम करेगा।
नगर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आधिकारिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रूहेला ने बताया कि चूंकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहली बार रुद्रपुर आ रहे हैं इसलिए उनका यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उनके स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की गई हैं। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे।
भण्डारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेेपी नड्डा 15 नवंबर को शाम पांच बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड में पहुंचेगे। हेलीपैड पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। यहाँ से नड्डा काशीपुर मार्ग स्थित आनंद बैंकट हाॅल जायेंगे। वहां पर जनपद के सभी शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, विधानसभा विस्तारक और प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। इसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष रात्रि विश्राम रेडिसन होटल में करेंगे। अगले दिन सुबह 10 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा लोकतांत्रिक सेनानी सुभाष छाबड़ा से उनके आवास पर भेंट करेंगे। तत्पश्चात 10.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 11 बजे अम्बेडकर मुख्य बाजार स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे आशीर्वाद बैंकट हाल में बंगाली समाज के साथ संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।