4.4 C
London
Wednesday, February 5, 2025

किसान विरोधी है प्रदेश भाजपा सरकार : उपाध्याय 

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार धान खरीद के मामले में किसानों को बेवकूफ बना रही है। कई संस्थाओं द्वारा खरीद के बावजूद किसानों को बूग्तान नहीं किया जा रहा है।

उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड खाद्य विभाग द्वारा लगभग 3.5 लाख कुंटल धान की खरीद की गई। इसी प्रकार सहकारिता विभाग द्वारा लगभग 10 लाख कुंतल तथा, नेफेड द्वारा लगभग 2 लाख कुंतल, एनसीसीएफ द्वारा 25 हजार कुंतल, यूपीसीयू द्वारा 35 हजार कुंतल धान की खरीद की गई।

परंतु इसके एवज में भुगतान मात्र खाद्य विभाग द्वारा ही किया गया है जबकि बाकी किसी भी विभाग द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में विभागों के साथ भेदभाव करते हुए सरकार द्वारा सिर्फ खाद्य विभाग के धान खरीद का ही भुगतान कराया गया। जबकि सभी विभाग द्वारा भुगतान होना चाहिए था। आरोप लगाया कि वर्तमान त्योहारी सीजन में आपदा से उबरने की आस लगाए बैठे किसान के साथ भाजपा सरकार द्वारा छल की राजनीति की जा रही है। सरकार द्वारा भुगतान के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में सरकार की अन्य धान खरीद एजेंसियों पर 1 अरब 77 करोड़ का भुगतान बकाया है। यह सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। माननीय उच्च न्यायालय में सरकार द्वारा हलफनामा पेश करते हुए एक हफ्ते के भीतर भुगतान की बात की गई थी जबकि आज पूरा महीना समाप्त होने को है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो वह हाईकोर्ट में सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करेंगे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »