भोंपूराम खबरी,पंतनगर। कैम्पस स्कूल के प्रांगण में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य डा. बीसी पाठक ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों ने नेहरू जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राष्ट्र के प्रति किए गए उनके त्याग और बलिदान को याद किया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. बीसी पाठक ने कहा कि पंडित नेहरू ने देश के स्वतंत्रता- संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वतंत्रता के बाद प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए भारतीय लोकतंत्र की आधारशिला रखी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने समस्त विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई भी दी।