भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य भर में चलाए जा रहे गांव_गांव_कांग्रेस अभियान के तहत रुद्रपुर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप चीमा ने अभियान के दूसरे दिन न्याय पंचायत आनंद खेड़ा में रात्रि प्रवास किया। इस दौरान चीमा ग्राम सभा खानपुर पूर्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साक्षी बने और साथ ही वहां आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता रहे।
चीमा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने झूठ और जुमलों की राजनीति से सत्ता हासिल की। सत्ता में आने के बाद प्रदेश की डबल इंजन की सरकार जनहित से विमुख हो गयी है। प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सड़क-पानी की मूलभूत सुविधाएं चरमरा चुकी हैं। बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई सुरसा के मुख की तरह बढ़ती जा रही है। चीमा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर सभी का प्राथमिकता से निराकरण होगा।
चीमा के साथ पूर्व ग्राम प्रधान अशोक विश्वास, बीडीसी मेंबर कौशल विश्वास, किशोर मनी, गोविंद मंडल, पंकज, आशीष यादव, निर्मल विश्वास, दीपांकर, अरुण सम्राट, राकेश चौधरी, प्रवीण यादव, अमित सिंह, अनिल भारद्वाज आदि लोग उपस्थित थे।