भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आप नेता नंदलाल प्रसाद (एंडी)ने अपने जारी बयान में कहा कि पूरे देश का पेट भरने वाला किसान आज सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर है । भाजपा मंत्रियों के बेटे किसानों को अपनी गाड़ियों से कुचल रहे हैं इसलिए अब समय आ गया है कि किसानों के हक में आवाज बुलंद करें ।
एंडी ने कहा कि संगरूर के सांसद भगवंत मान उधम सिंह नगर जिले में 15 से 17 नवंबर तक किसान संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आ रहे हैं । उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर तीनों काले कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा । आम आदमी पार्टी विधानसभा में प्रस्ताव पास कर तीनों काले कानूनों को हटाने को सुनिश्चित करेगी । किसानों के दुख दर्द एवं महंगाई को देखते हुए 2500 रुपए प्रति कुंटल धान और गेहूं की खरीद करेगी । वही गन्ने की ₹400 प्रति कुंतल की दर से आपकी सरकार खरीद करेगी । किसान की फसल खराब होने पर दिल्ली की तर्ज पर ₹50000 प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देगी । फसलों की खरीद की रकम मात्र 15 दिन में भुगतान करेगी । उत्तराखंड में बंद पड़ी चीनी मिलों को आप की सरकार बनने पर 90 दिन के अंदर पुनः खोला जाएगा । 5 नई आधुनिक चीनी मिलें खोली जाएंगी । सभी किसानों को 24 घंटे खेती के लिए मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी और पुराना बिल माफ किया जाएगा । अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वह करते हैं ।