3.9 C
London
Wednesday, February 5, 2025

पुलिस लाइन में तीन दिवसीय भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता 2021 का आयोजन

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। पुलिस लाइन में तीन दिवसीय 20वीं अंतर जनपदीय पुलिस व वाहिनी भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि 31वी वाहिनी पीएसी सेनानायक ददन पाल व एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस जनपद व वाहिनी की 19 टीमों के लगभग 310 सदस्य महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।       पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 67 किलोग्राम वर्ग भार में देहरानदून के राहुल, 71 किलोग्राम वर्ग भार में बागेश्वर के गोविंद आर्या, 80 किलोग्राम वर्ग भार में हरिद्वार के मनोज, 86 किलो में 31वीं बटालियन के किशोर कुमार, 92 प्लस में आईआरबी के धन सिंह व ऊधमसिंह नगर के वीरेंद्र चंद प्रथम स्थान पर रहें।

वही कबड्डी प्रतियोगिता में 40 बटालियन व उधम सिंह नगर के बीच हुए मैच में 40 बटालियन, हरिद्वार व 40 बटालियन में 40 बटालियन, नैनीताल और अल्मोड़ा में अल्मोड़ा, आईआरबी प्रथम व 31 बटालियन में 31 बटालियन, आईआरबी द्वितीय और चमोली में आईआरबी द्वितीय, उत्तरकाशी और टिहरी में उत्तरकाशी, चंपावत और बागेश्वर में चंपावत, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में पौड़ी विजयी रहा।

भरोत्तलन पुरूष में 55 किलोग्राम वर्ग भार में 40 बटालियन के शिव कुमार राणा व 31 बटालियन के अनिल कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह 61 किलोग्राम वर्ग भार में 31 बटालियन के उत्तम सिंह प्रथम एवं टिहरी के शाहनवाज द्वितीय, 67 किलोग्राम वर्ग भार में 31 बटालियन के गौरव गुरुरानी प्रथम एवं आईआरबी प्रथम के मुकेश राणा द्वितीय स्थान पर रहे।

महिला भारोत्तोलन में 45 किलोग्राम वर्गभार में मंजू गोस्वामी अल्मोड़ा प्रथम हीरा राणा नैनीताल द्वितीय, 49 किलोग्राम वर्ग भार में ममता खाती अल्मोड़ा प्रथम प्रभा हरिद्वार द्वितीय, 55 किलोग्राम वर्ग भार मीना गोस्वामी 31 बटालियन प्रथम संगीता चौहान 31 बटालियन द्वितीय, 59 किलोग्राम वर्ग भार नंदी नेगी चमोली प्रथम मनीषा रावत अल्मोड़ा द्वितीय, 64 किलोग्राम वर्ग भार हंसी तिवारी 31 बटालियन प्रथम विमला चंद 31 बटालियन द्वितीय स्थान पर रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »