भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा से संबंधित मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन, जिला योजना व राज्य सेक्टर के सम्बन्ध में विभागवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग रिपोर्ट प्रेषित करने से पहले उस रिपोर्ट की पुख्ता जांच कर लें।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य से सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों की गुणवत्ता के साथ कार्यों को समय पर पूर्ण किया जाये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रांजिट हाॅस्टल के निर्माण कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। पेयजल विभाग को निर्देश दिये कि खटीमा विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसम्बर तक शेष बचे कार्यों को पूर्ण करें।
समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ विस्तृत रूप से मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकारी अपने स्तर पर कोई कार्य लंबित न रखे।
इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डाॅ महेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन, उद्योग महाप्रबंधक चंचल बोहरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाईबी यादव आदि उपस्थित थे।