भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कृष्णा कॉलोनी के महिला संगठन नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला कमेटी के तीन दर्जन सदस्यों ने भाईचारा एकता मंच के कार्यालय पहुंच मंच की सदस्यता ली। मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार व महानगर अध्यक्ष महेश गंगवार ने सभी को संगठन का पहचान पत्र देकर उन्हें शामिल कराया।
ज्ञात हो कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला कमेटी पिछले काफी समय से समाज सेवा में कार्यरत है और इसमें लगभग चालीस महिला सदस्य हैं। कमेटी की अध्यक्ष सीमा शर्मा व सचिव ममता विश्वास के नेतृत्व में कमेटी के सभी सदस्यों ने भाईचारा एकता मंच की सदस्यता ली। इस दौरान गंगवार ने कहा कि मंच उनके समाजसेवा के कार्य को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग करेगा। है। सदस्यता लेने वालों में संध्या गायन, पूर्णिमा राय, सुषमा राय, सोमवती गंगवार, मीना कुमारी, मीनू राय, नमिता, आरती वैद्य, पार्वती देवी, मीना शर्मा, माया देवी, रेखा प्रजापति, सुशीला शर्मा, रीना गायन, गीता तालुकदार सहित अन्य महिलाएं आदि शामिल थी।