भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बीती 9 व 10 नवंबर को सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं जिला सेपक टकरा एसोसिएशन नैनीताल द्वारा पाल कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित उत्तराखंड राज्य सीनियर महिला- पुरुष सेपक टकरा चैंपियनशिप के उधम सिंह नगर के विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान मिष्ठान वितरण व एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों के साथ फोटोसेशन किया गया l
सेपक टकरा एसोसिएशन उधम सिंह नगर के अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा ने कहा कि उधम सिंह नगर सेपक टकरा के क्षेत्र में बहुत अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने बताया कि सेपक टाकरा पुरुष वर्ग में जिला उधम सिंह नगर पुरुष वर्ग टीम ने गोल्ड मेडल जीता जबकि रुद्रपुर अकादमी उधम सिंह नगर ने सिल्वर मेडल जीता। महिला व पुरुष वर्ग में खिलाड़ियों ने डबल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। विजेता टीम के खिलाड़ियों में लोकेश शाह ,मंगल सिंह बिष्ट, जगदीश सिंह, पवन नगरकोटी, शिवम नेगी, गौरव बिनवाल, राजेश कुमार ,हिमांशु जोशी जबकि महिला वर्ग में प्रगति दुमका ,सरिता गोस्वामी, दिव्या गोस्वामी शामिल थे। सेपक टकरा एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश सेपक टकरा चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित टीम 20 नवंबर को एलपीयू फगवाड़ा जालंधर में आयोजित होने वाली सेपक टकरा राष्ट्रीय सीनियर महिला- पुरुष चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। डॉ.शर्मा के अनुसार महिला टीम की मैनेजर निकिता कन्याल व पुरुष टीम का मैनेजर गौरव जोशी रुद्रपुर को बनाया गया है। खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विजय गिरिधर, एमडी ब्लूमिंग डेल पब्लिक स्कूल व गिरीश चंद पाठक सुपर 7 क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष रहे।