भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिससेें क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही दोनो पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस चौकी भी पहंुच गये। इस बीच मारपीट का वीडियों किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किये जाने की तैयारी शुरू कर दी है। उधर दोनो पक्षों के लोग मामले में समझौता कराने का प्रयास भी कर रहे है।
जानकारी के अनुसार दो व्यापारियों में पैसे के लेनदेन का विवाद था। जिसको लेकर उनके बीच काफी कहासुनी भी हुई। जिसके बाद एक पक्ष धमकी मिलने के बाद दूसरे पक्ष के घर पहुंच गया। जहां दोनो के बीच कहासुनी होने लगी, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान मारपीट का वीडियो वहां लगे सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गया। जोकि बाद में किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही मारपीट के बाद दोनो पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर लेकर बाजार चौकी भी पहुंच गये। जहां कुछ संभ्रात व्यक्तियों ने उस समय दोनो पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया और सुबह समझौते का प्रयास करने लगे।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियों गल्ला मंडी क्षेत्र का है। जहां के निवासी एक व्यापारी के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे है और उनके घर के बाहर लगे सीसीवीटी कैमरे में यह घटना कैद हुई है। मामले में सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि वायरल वीडियों गल्ला मंडी क्षेत्र का है, जिसकी जांच की जा रही है। वही दोनो पक्षो से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।