Monday, November 17, 2025

शहर के व्यापारी को लगाया 1.93 लाख रूपए का चूना, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। शहर के व्यापारी से 1.93 लाख का सामान उधार लेकर एक व्यापारी फरार हो गया। आरोप है कि उसकी तरह शहर के करीब 20 अन्य लोगों से भी लाखों रूपए की धोखाधड़ी की गई है। मामले में पीड़ित व्यापारी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौपकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

आरआर क्वार्टर, रुद्रपुर निवासी गुलशन कुमार बठला ने बताया कि उनकी इंडियन मेडिकल एजेंसी नाम से एक फर्म है। सिंह कालोनी में किराए पर रहने वाले विकास बत्रा आए दिन उनकी फर्म से 10 से 20 हजार का सामान खरीदकर ले जाता था। उन्होने बताया कि 15 सितंबर 2021 को वह दुकान पर आया और 1.93 लाख रुपये का सामान उधार में देने की बात कहीं। उनके द्वारा इनकार करने पर उसने उसे एक बैंक का हस्ताक्षर युक्त चैक सौप दिया तथा कहा कि 15 अक्टूबर तक वह 1.93 लाख का नकद भुगतान कर देगा और चैक वापस ले लेगा। जिसकी बातो में आकर उन्होने उसे उधार सामान दे दिया। काफी समय बीतने के बाद भी वह दुकान में नहीं आया और उधार लिये सामान के रूपए भी नहीं चुकाये। जिसके बाद जब उन्होने विकास के नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला। इसके बाद वह उसके सिंह कालोनी स्थित आवास पर गया तो वहां ताला लगा हुआ था। इस दौरान उन्हे पता चला कि विकास बत्रा अन्य 20 लोगों से भी करीब 50 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया है। गुलशन कुमार बठला ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में आरोपित की तलाश की जा रही है।

 

Read more

Local News

Translate »