भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें विभिन्न विकास खण्डों से विजेता प्रतिभागियों द्वारा एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस अंडर-17 (बालक/बालिका वर्ग) द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने ध्वजारोहण व गुब्बारे छोड़कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीके सिंह, सचिव, ओलम्पिक संघ, उत्तराखंड ने की। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म राष्ट्रीय कन्या इण्टर कालेज व गुरु नानक बालिका इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का बैज अलंकरण एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिताएं में जनपद के विभिन्न शहरों से आये बच्चों ने दमदार प्रदर्शन किया। मंच का संचालन संजीव बुधौरी जी द्वारा किया गया। अभिलेख का कार्य सरस्वती पॉल, नीरजा चौधरी, ममता कोली, प्रीति कौशिक, सुखविंदर सिंह, श्रृतिक द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रुद्रपुर वजाहत खान, बाजपुर के इमरान खान, जसपुर के हिमांशु कुमार, शाहिद हुसैन, हनुमान सिंह भण्डारी, व्यायाम प्रशिक्षक अश्वनी कुमार, राजेन्द्र लाल वर्मा, केवल सिंह, सुरेश आर्य आदि लोग मौजूद थे।