भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर निगम की टीम द्वारा पहाड़गंज स्थित भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया। अतिक्रमण कारी व्यक्ति के खिलाफ नगर निगम द्वारा रम्पुरा पुलिस चौकी में तहरीर सौंपी गई है।
सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में नगर निगम रूद्रपुर के अतिक्रमण रोधी टीम द्वारा पहाड़गंज स्थित भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया। गोस्वामी ने बताया कि अतिक्रमण कारी सदानंद के विरुद्ध रम्पुरा पुलिस चौकी में तहरीर दी अतिक्रमण कारी द्वारा त्योहार के अवसर का लाभ उठाते हुए अवैध निर्माण कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूचना मिलते ही नगर निगम ने तत्काल कार्यवाही की तथा जेसीबी से पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटा दिया। गोस्वामी ने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में शिकायत करने पर नगर निगम द्वारा निर्माण कार्य रुकवाया गया था और मौखिक रूप से अतिक्रमण कारी को चेतावनी दी गई थी कि यदि उसके द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा जाता है तो समस्त अतिक्रमण को गिरा दिया जाएगा। अतिक्रमण रोधी टीम में मानचित्रकार राम सिंह और पीआरडी जवान नरेंद्र सिंह नेगी के साथ अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।