3.9 C
London
Wednesday, February 5, 2025

प्रवेश सीट बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता कालेज परिसर में बैठे धरने पर

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश सीटे बढ़ाने सहित 12सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटते हुए धरना प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ता देख प्राचार्य ने धरनास्थल पर जा कर आंदोलत विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन एबीवीपी कार्यकर्ता नहीं माने। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो भूख हडताल की जाएंगी।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ छात्र कॉलेज परिसर में इकठ्ठा हुए। जहां उन्होंने प्राचार्य कमल किशोर पांडेय कार्यालय के बाहर हंगामा काटना शुरू कर दिया और धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उनका कहना था कि कोरोनाकाल में इंटरमीडिएट के छात्रों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जिसके बाद कॉलेज में उम्मीदनुसार सीटें नहीं बढ़ने के कारण बड़ी संख्या में छात्रों का प्रवेश न हीं हो पाया है। इसके अलावा कॉलेज परिसर में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने,विद्यार्थियों के लिए अलग अलग शौचालय बनाएं जाने,सोलर विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने,बिजली नहीं होने की दशा में जनरेटर मुहैया होने, पार्किग टेंडर नहीं होने, कैटीन की सुविधा प्रारंभ करने, महाविद्यालय के प्रांगण की जर्जर हालत को सुधारने, नये सत्र की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने, भवन का सौदर्यीकरण करने, महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाने, स्नातक प्रथम वर्ष व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को पुस्तकालय से पुस्तकें मुहैया कराने, प्रवेश सीटों को बढ़ाते हुए वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश देने, स्नातक बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रवेश आवेदन को देखते हुए बीस फीसदी सीटें बढ़ाने की मांग की। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो भूख हड़ताल की जाएंगी। इस मौके पर चंदन भट्ट, नरेश सिंह, कमल पांडे, पवन कुमार, अभिजीत सिंह, लोकेश सिंह, शीतल रानी, ज्योति रानी, शिवांश कुमार, रंजीत कुमार, कैलाश कुमार, भावना देवी, रचित सिंह आदि मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »