3.8 C
London
Monday, January 13, 2025

विभिन्न मांगो को लेकर किसानों ने एसएसपी से की मुलाकात

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी रुद्रपुर। किसान नेताओं ने एसएसपी से मुलाकात कर किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग की। साथ ही किसानों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने पर भी आपत्ति जताई। जिस पर एसएसपी ने किसानों की मांग पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा एवं विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारी जुलूस के रूप में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वहां उनके शिष्टमंडल ने एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से मुलाकात कर किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस करने और किसानों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही पर आपत्ति जताई। किसानों के कहा कि किसान पुलिस प्रशासन को सहयोग करते हुए ही शांतिपूर्ण तरीके से किसान आंदोलन के तहत अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में सरकार द्वारा जबरदस्ती किसानों पर मुकदमें लाद देने से किसान आंदोलन को कुचलने का कार्य किया जा रहा है। जोकि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता एवं किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि किच्छा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों पर पुलिस द्वारा मुकदमें दर्ज कर लिये गये थे। जबकि किसान अपने संविधानिक अधिकारों के रूप में आंदोलन कर रहे है। इस दौरान कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। साथ ही सूचना थी कि किसान आंदोलन में शामिल किसानों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है, जोकि गलत है। इन्ही मुद्दो को लेकर आज एसएसपी से वार्ता कर मुकदमें निरस्त करने और शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही बंद किये जाने की मांग की है। इस दौरान एसपी सिटी ममता वोहरा, एलआईयू इंस्पेक्टर विजय कुमार सहित कुलविंदर सिंह, संतोष सिंह, गुरसेवक सिंह, साहब सिंह, निर्मल सिंह, वीर सिंह, प्रिंस मगन, देवेन्द्र सिंह विर्क, दिलेर सिंह, गुलछन सिंह, माइकल मसीह, राज कंबोज आदि मौजूद थे।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »