भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। संयुक्त किसान मोर्चा गाजीपुर बॉर्डर के प्रवक्ता किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने रविवार को “अमृत विचार” से बातचीत में बताया कि आगामी 9 नवंबर को सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी और बैठक में किसान आंदोलन की आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।
बाजवा ने कहा कि 26 नवंबर को किसान आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है और अभी तक सैकड़ों किसान अपनी शहादत दे चुके हैं। लेकिन केंद्र की तानाशाह भाजपा सरकार ने कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया। भाजपा सरकार आंदोलन के खिलाफ साजिशें रचने में ही व्यस्त रही है। देश के किसानों मजदूरों की एकजुटता ने सरकार के हर षड्यंत्र को नाकाम किया है। आंदोलन की एकजुटता ही सफलता की गारंटी है। संयुक्त किसान मोर्चा पूरे देश के प्रतिनिधियों की राय से किसान आंदोलन की आगामी योजना तय करेगा। बाजवा ने बताया कि शरद ऋतु के आगमन के साथ अब मौसम में बदलाव हो रहा है। ठंड का मौसम आने से गाजीपुर बॉर्डर पर सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी की जाएंगी। गेहूं की बुवाई के बाद बॉर्डर पर किसानों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है उसी के अनुरूप बॉर्डर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।