भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बीते महीएने की 18 व 19 तारीख को अतिवृष्टि के कारण आपदा के बाद शहर के ज्यादातर इलाकों को नगर निगम द्वारा व्यवस्थित कर दिया गया है। शहर में अभी भी ऐसे कई स्थान मौजूद है जहां निचले स्थानों पर जलभराव के चलते आसपास के इलाकों में बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसके लिए निगम के स्वच्छ्कों की टीम रात-दिन एक कर दवाइयों का छिडकाव कर रही है।
ज्ञात हो कि शहर की सफाई व्यवस्था के साथ जल आपदा में मारे गये मवेशियों के शवों के निस्तारण के बाद डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों से बचाव के लिए कीटनाशक छिड़काव भी नगर निगम द्वारा लगातार किया जा रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में नगर निगम द्वारा कार्य लगातार सफाई कार्य किये जा रहे है। जिसमे निगम की टीम सर्वे कार्य में भी शामिल है।
जलभराव के बाद हुई गंदगी के निस्तारण के लिए सफाईकर्मियों काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बताया कि कई स्थानों पर जल भराव की समस्या से निपटने के लिए पंपिंग सेट के द्वारा पानी निकाला गया। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों में नाली और जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जलभराव की स्थिति से निपटना नगर निगम के लिए चुनौतीपूर्ण हो रहा है। उन्होंने बताया कि निचले स्थानों पर जलभराव के कारण संक्रमित बिमारियों से निपटने के लिए क्लोरीन का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए लगभग सौर के करीब पर्यावरण मित्रों को ड्यूटी पर लगाया गया है।