3.8 C
London
Monday, January 13, 2025

सितारगंज में हुआ बड़ा हादसा ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक युवक की मौत दर्जनों घायल

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,सितारगंज। नानकमत्ता दीपावली मेले से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई ट्रैक्टर के संतुलन बिगड़ने से ट्राली पलट गई जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रॉली में सवार 40 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को राहत बचाव कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज पहुंचाया।

घटना शुक्रवार देर शाम नानकमत्ता से बदायूं लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली नगर के बिष्टी चौराहा पर ट्रक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे चालक ग्राम मिर्जापुर थाना बिल्टी जिला बदायूं निवासी विकेश (26) पुत्र सतीश ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में विकेश की मौत हो गई, जबकि ग्राम तालीम नगर के मनोज पुत्र प्रेमपाल, शिवानी पुत्री कन्हैया लाल, अमित कुमार सहित दर्जनों लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. रविन्द्र सिंह ने विकेश को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। वहीं पलटी ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया।

वहीं घटना के चश्मदीद सामाजिक कार्यकर्ता दीपक अग्रवाल ने कहा कि घटनास्थल से अस्पताल मात्र एक किमी की दूरी पर है लेकिन एंबुलेंस को कॉल करने के आधे घंटे बाद पहुंची‌ एंबुलेंस पहुंचने से पूर्व दीपक अग्रवाल के साथ समीर गाजी अरविंद चौरसिया सलमान मलिक व भाजपा नेता बताइए सभासद रवि रस्तोगी सहित स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदत की सूचना पर सीओ ओम प्रकाश भी मौके पर पहुंच गए और अस्पताल पहुंचकर घायलों के साथ थाना बांधते हुए नजर आए ।

एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस ने किया सराहनीय कार्य घायल बोले उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद घायलों के लिए देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा मदद कर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बदायूं के लिए रवाना कर दिया गया अस्पताल में मौजूद पुलिस टीम व कुछ स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के बाद स्थानीय स्तर पर बस की व्यवस्था कर बदायूं के लिए भेज दिया गया बस में बदायूं अपने घर जा रहे एक घायल ने कहा उत्तराखंड पुलिस बहुत ही सहयोग मिला पुलिस ने स्वयं हमें घर भेजने के लिए बस वह भोजन की व्यवस्था करवाई हास्य में घायल लोगों को खौफ साफ नजर आया अधिकांश महिलाएं खांसी सेहमी हुई थी

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »