भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मां काली की विधि विधान से की गई पूजा से हर मनुष्य के संकट दूर होते हैं और उसका परिवार खुशहाल रहता है। यह बात भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने मोहल्ला रविंद्र नगर वार्ड 37 में स्थित कालीबाड़ी मंदिर प्रांगण में आयोजित काली पूजा महोत्सव का धार्मिक अनुष्ठानों के बीच फीता काटकर विधिवत शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में मां काली की आराधना का विशेष महत्व माना गया है। बंगाली समाज में मां काली की विशेष रुप से पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा मां काली ने दुष्टों का संहार कर भक्तों का सदैव कल्याण किया है। कालीबाड़ी मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाले काली पूजा महोत्सव में भक्तजनों द्वारा पूजा अर्चना कर अपने परिवार एवं सर्व समाज की खुशहाली की कामना की जाती है। श्री चुघ ने कहा मां काली का आशीर्वाद सभी भक्तों पर हमेशा बना रहे यही उनकी मां काली से प्रार्थना है। इससे पूर्व पंडित प्रदीप चक्रवर्ती में मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित भारत भूषण चुघ से विधि विधान से मां काली की पूजा अर्चना संपन्न करवाई। इस दौरान वार्ड पार्षद बबलू सागर, विष्णु मंडल, रमेश रॉय, शुक्रिया मंडल, सूरज मल्लिक, अमित, आशीष व समर सिंह ठाकुर सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।