रुद्रपुर। कोरोना महामारी के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने व फिट इंडिया मूवमेंट के तहत क्रीड़ा विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के तत्वाधान में 25 किलोमीटर तक की साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली सेपक टाकरा अकैडमी, कल्याणी व्यू, रुद्रपुर से द्रोण इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलेजेस, दिनेशपुर रोड तक निकाली गई। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला महामंत्री भाजपा व जिला जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर (रजि) के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। रैली को दम है तो आओ, साइकिल चलाओ, इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ और कोरोना को भगाओ नारे लगाते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत भूषण चुघ ने कहा कि क्रीड़ा विभाग कु.वि.वि. नैनीताल द्वारा फिट इण्डिया -हिट इंडिया आत्म निर्भर भारत मुहिम के तहत फिट इंडिया मूवमेंट व कोरोना जागरूकता साइकिलिंग ट्रैक के माध्यम से नो मास्क-नो एंट्री, जन-जन में दो गज की दूरी रखने की आवश्यकता व फिटनेस को लेकर सभी लोगो के बीच जागरूकता संदेश देना सराहनीय है।
क्रीड़ाधिकारी कु.वि.वि डॉ नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि कु.वि.वि के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी के दिशा निर्देशन में यह 18 वां साइकलिंग ट्रेक था। जिसमें साइकिलिंग ट्रैक रैली के माध्यम से कोरोना जागरुकता का संदेश दिया गया। इसमें 24 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर द्रोण कॉलेज द्वारा सभी ट्रैकर्स को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर साइकिलिंग ट्रैकिंग कॉर्डिनेटर पवन सहगल, भूपेश दुम्का (एडवोकेट), राजकुमार श्रीधर, राजेन्द्र कुमार, ऋषि पाल भारती, नवनीत राव, धीरज चैधरी, व अन्य गंगा मेहरा, हिमा भट्ट, लोकेश शाह, मंगत राम, इमरान सिद्दीकी, तेजस्वी कुमार, शमशाद अंसारी आदि मौजूद रहे।