7.1 C
London
Wednesday, February 5, 2025

कांग्रेस पार्टी प्रदेश में कम से कम 50 सीटों पर करेगी जीत दर्ज

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। गदरपुर। सोशल मीडिया विभाग उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा के आवास विकास स्थित कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई । इस दौरान शिल्पी अरोड़ा द्वारा क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता को दीपावली सहित आने वाले अन्य त्योहारों की बधाई दी साथ ही शिल्पी अरोरा का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा आपदा पीड़ित लोगों के नाम पर अपने ही भाजपा कार्यकर्ताओं को सहायता राशि का चैक वितरित किये गए जबकि जरूरत मन्द व आपदा पीड़ित लोग सिर्फ और सिर्फ सहायता का इन्तेजार कर रहे हैं, बीते दिनों आई भारी बारिश के कारण कई लोगो ने अपने आशियाने गवां दिए वहीं क्षेत्रीय विधायक जोकि प्रदेश में कैबिनेट मंत्री भी हैं उन्होंने अपने ही क्षेत्र की आपदा पीड़ित जनता का माजक बनाकर रख दिया, पीड़ित आज भी सहायता राशि के इन्तेजार में हैं जबकि अरविंद पांडेय अपने कार्यकर्ताओं को चैक बांटने में व्यस्त हैं, वहीं क्षेत्रीय विधायक द्वारा कोरोना काल का बचा हुआ व अवैध तरीके से जमा किया खराब राशन आपदा पीड़ितों को बांटकर उनकी मजबूरी का माजक बना कर रख दिया। शिल्पी अरोड़ा द्वारा कहा गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार को सामने देखकर अरविंद पांडेय इस कदर बोखलाए हुए हैं कि उन्होंने आनन फानन में राजकीय इंटर कॉलेज के एक कक्ष में अपने ही कुछ कार्यकर्ताओ व मीडिया को बुलाकर डिग्री कॉलेज बनाने की घोषणा कर डाली लेकिन यह घोषणा भी बस एक जुमला ही साबित होगी। जिस तरह से पिछले कई वर्षों से बाईपास, बस स्टैंड, पार्किंग स्थल सहित अन्य घोषणाएं अधर में हैं। इस दौरान सुरेशी शर्मा व कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी मौजूद थे।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »