भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पंतनगर मेटल प्लांट इकाई के निदेशक हिमांशु छाबड़ा ने कलक्टेªट पहंुचकर एक हजार राशन किट जिलाधिकारी रंजना राजगुरू को सौपी। यह किट अतिवृष्टि व जलभराव के कारण प्रभावित हुए लोगों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से दी गई है। जिलाधिकारी रंजना ने मेटल प्लांट हेड हिमांशु छाबड़ा व हिन्दुस्तान जिंक का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है इससे लोगों को राहत मिलेगी। वही जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल कमल कफाल्तिया को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। हिमांशु छाबड़ा ने बताया कि राशन किट में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो नमक व तेल का पैकेट शामिल है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र एवं हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारी मौजूद थे।