8.2 C
London
Thursday, January 23, 2025

मरीजों के उपचार और निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए 1.30 लाख के चेक किये गये वितरित

- Advertisement -spot_img
spot_img
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ग्राम महेशपुर में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदत्त नौ परिवारों को एक लाख तीस हजार चार सौ रूपये के चेक वितरित किये। यह चेक मरीजों के उपचार और निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए प्रदान किये गये। जिसमें मोहनपुर नंबर एक निवासी अजय पुत्र सुरेश को 25 हजार, मोहनपुर नंबर दो निवासी शुक्लाचार्य पुत्र गोकुल विश्वास को 25 हजार, रामकोट निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र किशन लाल को 25 हजार, रतनपुर निवासी जगजीत सिंह पुत्र जगदीश लाल को 20 हजार, आनन्दखेड़ा नंबर दो निवासी जसविंदर सिंह पुत्र विरसा सिंह को 15 हजार, संजय नगर महतोष निवासी रूपमाला पत्नी कालीपद को 5100, महतोष निवासी जगदीश पुत्र पूरन लाल, बबलू पुत्र कल्लन और नूर मोहममद पुत्र जुम्मा को 5100-5100 रूपये के चेक वितरित किये। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि गरीबों के उपचार एवं कन्याओं के विवाह आदि के लिए सरकार हरसंभव मदद कर रही है। पिछले दिनों आई आपदा के पीड़ितों को भी हरसंभव मदद दी जा रही है। आर्थिक सहायता के साथ-साथ आपदा पीड़ितों के लिए भोजन और खाद्यान्न की व्यवस्था भी की जा रही है। विधायक ने कहा जरूरतमंदों की मदद के लिए उनके प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, नाजिर मो. उमर, पूर्व प्रधान मुकेश कुमार, निर्मल सिंह, शिव कुमार, दीपक मण्डल, आदि सहित कई लोग मौजूद थे।
Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »