3.9 C
London
Wednesday, February 5, 2025

पुलिस लाइन रुद्रपुर में किया गया मेंटल हैल्थ एवं वैलनेस सेमिनार का आयोजन

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव कम करने व मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पुलिस लाइन में मेंटर हेल्थ एवं वैलनेस सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी थानों व चौकियों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मेंटल हेल्थ एवं वैलनेस सेमिनार का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव दूर करने में सहायता मिलेगी। जिससे वह बिना किसी तनाव के अपने कर्तव्यों को निवर्हन कर सके।

सेमीनार में क्लिनिकल एंड रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजिस्ट रूद्रपुर की डॉ माधवी अवस्थी एवं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रुद्रपुर के मनोचिकित्सक डॉ ईश कुमार डल्ला ने पुलिस कर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उन्हे मानसिक तनाव दूर करने के टिप्स बताएं। साथ ही सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

इस दौरान एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ लाइन वीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, संजय रावत पीएसडब्ल्यू मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, डोरी सिंह आरकेएस काउंसलर व जनपद के समस्त थानों व पुलिस लाइन रुद्रपुर के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »