8.2 C
London
Thursday, January 23, 2025

कांग्रेस आलाकमान ने बूथ सर्वे के लिए भेजा बिहार की विधायिका को 

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। प्रदेश में चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है, सभी पार्टियों में सरगर्मी भी बढी है, कांग्रेस हाईकमान ने ऊधमसिंह नगर में बिहार की विधायक प्रतिमा दास को ऊधमसिंह नगर नगर का अब्जर्वर बनाकर भेजा है। शनिवार को उन्होने शहर के रामपुर रोड स्थित एक होटल में चुनावों को लेकर बैठक की, साथ ही राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही

बिहार से विधायक प्रतिमा दास ने केंद्र और राज्य में बैठी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना महामारी जैसी आपदा को अवसर की तरह लिया है । दास ने बताया कि आरटी पीसीआर जैसी कोरोना की जांच से भाजपा सरकार पैसे बटोरने का काम किया है। दास के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर भाजपा की नाकामी का सबूत है। उन्होने हाल ही में रुद्रपुर में आई बाढ़ पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आपदा के कारण कई लोगों के घर और किसानो के खेत बर्बाद हो गए जिसपर राज्य सरकार अब तक लोगों को वाजिफ मुआवजा नहीं दे पा रही है। पार्टी में गुटबाज़ी के सवाल पर जवाब देते हुए प्रतिमा दास ने कहा कि कांग्रेस बढी पार्टी है और परिवार में कुछ लोगो के मतभेद होते है, उन्हे ठीक कर लिया जायेगा। इन सब के बीच शुरुआत में प्रेस वार्ता के दौरान अव्यवस्था के कारण कुछ पत्रकारो ने नाराजगी भी जताई। इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मीना शर्मा, हरीश पनेरू, बीसी शर्मा, सोनू शर्मा,किशोर हलदर,कुंदन कोठियाल आदि लोग शामिल रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »