भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अग्निशमन विभाग भी सतर्क हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से विभाग ने अपने फायर उपकरणों को दुरूस्त कराना शुरू कर दिया है। जिससे किसी आपातकालीन स्थिति में दिक्कत का सामना न करना पड़े।
फायर स्टेशन सिडकुल पंतनगर में फायर कर्मियों ने सभी फायर बिग्रेड वाहनों, मशीन, आपदा उपकरणों व फायर उपकरणों की जांच की तथा उनकों खराबी व कमी को दूर किया गया। जिससे दीपावली पर्व पर किसी अनहोनी घटना में दिक्कत न हो। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर किसी तरह आपातकालीन स्थिति में सभी फायर उपकरणों के प्रयोग के समय कोई दिक्कत न हो। इसके लिए फायर व आपदा उपकरणों को जांच कर ठीक से रखा गया। जिससे समय पर सही उपयोग किया जा सके।